**दैनिक मूक पत्रिका डोंगरगांव*- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार (कबीर मठ नादिया)में तीज पर्व के उपलक्ष में ग्राम वासियों द्वारा दो दिवसीय रामधुनी। प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के महामंत्री भरत वर्मा के सानिध्य में प्रभु श्री राम जी के तैलचित्र में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा की एक आदर्श पुत्र होने के साथ-साथ राम जी एक आदर्श भाई का भी उत्तम उदाहरण है आज के इस कलयुग में जब भाई भाई का दुश्मन बन जाता है ऐसे में बनवास के दौरान राम जी के भाई भरत उन्हें वापस अयोध्या लेने आए तो उन्होंने माता-पिता की आज्ञा को ही सर्वोपरि रखा और राज पाठ को ही भरत को ही सौंप दिया श्री वर्मा ने आगे बताया कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं उनका पूरा जीवन ही एक सीख है मर्यादा की राह पर चलते हुए भगवान श्री राम ने समाज को सत्य दया ,करुणा धर्म और कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाया है कार्यक्रम को जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दिलीप साहू समाजसेवी शैंक्कि बग्गा ,भाजयुमो पूर्व जिलामंत्री चुन्नी लाल साहू युवा नेता याददास साहू प्यारे लाल गंगबेर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खुर्सीपार के सरपंच श्रीमती लोकेश्वरी साहू ग्राम पटेल धानु राम साहू मोहन लाल साहू पोहन दास साहू लीलू राम साहू धनीराम चौधरी संजय साहू जामवंत केकती रेवा राम विश्वकर्मा राजू लाल साहू रिखी राम साहू रतनू गंजीर चेतन गंजीर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एव ग्रामवासी मौजूद थे।