छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

*सांप काटे महिला का जिला चिकित्सालय सफल ईलाज, बची जान*

*डॉक्टर का किया धन्यवाद,कहा सांप काटने पर मेडिकल इलाज ही सही*

 

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– जिले में बाढ़ के बाद अब सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश होने पर ज्यादातर लोगझाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं,।जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर किसी को सांप डस लेता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए। जिससे उसे समय से उपचार मिल सके। आपको बता दें कि ऐसा ही मामला थान खम्हरिया के ग्राम कुरूद की है। जहां रिखी चंद्राकर नाम की महिला की 11 सितंबर को सुबह घोड़ा करैत सांप ने काट लिया। चूंकि बेमेतरा जिले में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी फिर भी उन्होंने उस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिस समय उन्हें बेमेतरा जिला अस्पताल में लाया गया, उस समय उसके शरीर में सांप का जहर पूरी तरह से फैल चुका था । सांस लेने में व चक्कर आने में भी तकलीफ शुरु हो गई थी। बचने की उम्मीद कम नजर आ रही थी। उस समय जिला अस्पताल के डाक्टरों की निगरानी में रखकर सफल ईलाज किया गया जिससे उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी दी जानी है।होने बेमेतरा जिले में बाढ़ के बाद सांप के डसने की घटनाएं बढ़ी हैं।सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।डॉक्टर खगदेव साहु के बताया कि,सांप के डसने पर घबराएं नहीं,बल्कि जितनी जल्दी हो सके,अस्पताल पहुंचें। हर सांप जहरीला नहीं होता है। मात्र 10 फीसदी ही सांप जहरीले होते हैं, जिनके काटने पर अगर समय से ईलाज नहीं मिलता तो जान जा सकती है। एमडी डॉ. खगदेव साहु ने बताया कि किसी को सांप डसता है तो घबराएं नहीं, बल्कि धैर्य बनाकर रखें। अक्सर सांप डसने पर लोग उस हिस्से को कसकर बांध देते हैं, जो गलत है। बंधना नहीं चाहिए, जो घातक हो सकता है। सांप डसने पर सबसे बड़ी बात धैर्य बनाए रखना होता है। सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरेंद्र ने बताया कि बाढ़ के बाद सांप डसने की घटनाएं बढ़ी हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सीएचसी सहित सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!