*एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान*
*• बेमेतरा पुलिस द्वारा हाई स्कुल लेंजवारा में भारत स्काउट़स एवं गाइड़स छत्तीसगढ जिला बेमेतरा, जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर में बच्चों को अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश*
*डीएसपी झा ने सायबर, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमो, बालक/बालिका/महिलाओं संबंधी अपराध व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी राजेश कुमार झा ने बीते शुक्रवार को हाई स्कुल लेंजवारा में भारत स्काउट़स एवं गाइड़स छत्तीसगढ जिला बेमेतरा, जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन शिविर में पहुचकर बच्चो को शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बालिकाओं/महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओ एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न बताये, फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे। क्योकि बैंक द्वारा इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगी जाती यदि कोई शंका हो तों तत्काल अपने निजी बैंक से संपर्क करें। जरूरी होने पर अपना शिकायत करे आपकी थोडी से सजकता से गंभीर अपराध होने से बच सकता है । गुडटच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में बताया गया। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। बच्चो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया तथा अन्य यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुये अन्य कानूनी जानकारियां दी गई। साथ ही नवीन कानून के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक खोमलाल साहू, शिक्षक/शिक्षिकाएं शिक्षक – सत्यनारायण साहू जिला सचिव, महेश कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त फणेन्द्र लोधी, अमित कुमार क्षत्रिय, अनुज साहू, मनोज साहू, हारून अलि, रेवा राम साहू, हिरऊराम, श्रीमती रजनी रेड्डी,पूनम सलुजा ,राधा वर्मा,व बडी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।