छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बेमेतरा /कवर्धाराज्यलोकल न्यूज़

शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में नगर पालिका का किया घेराव

राज्य सरकार का निकाय के कर्मचारियों के विरुद्ध असंवेदनशील रविय्ये सहित विभिन्न मुद्दे पर प्रदर्शन

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – राज्य सरकार का निकाय के कर्मचारियों के राज्य सरकार का निकाय के कर्मचारियों के विरुद्ध असंवेदनशील रविय्ये के कारण प्लेसमेंट कर्मचारी,नियमित कर्मचारी , स्वच्छता दीदीया अनिश्चित कालीन धरने पर है जिसके कारण शहर मे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है ,पेयजल की समस्या हो गई है ।महतारी वंदन योजना मे शहर के हजारों महिलाओं को वंचित रखा गया है जिसके विरोध मे बीते गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के अगुवाई मे नगर पालिका बेमेतरा का घेराव किया गया । वहीं बीते गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता रैली की शक्ल मे सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर पालिका पहुंचे पर सूचना देने के बाद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अनुपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उड़े और अधिकारी को बुलाने की मांग पर पालिका कार्यालय के गेट मे ही धरने पर बैठ गए। काफी देर के हंगामे के बाद तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर जल्द ही सफाई, पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने तथा महतारी वंदन योजना मे छूटे हुए परिवार को योजना का लाभ देने की मांग की गई। प्रदर्शन मे आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा ,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, प्रणीश चौबे,ललित विश्वकर्मा,जोगेंद्र छाबड़ा, रीता पांडेय ,पार्षद मनोज शर्मा , रश्मि मिश्रा,अखिलेश नामदेव,राम ठाकुर,राजू साहू, धरम वर्मा, रानी सेन, जया साहू, हितेंद्र साहू,शत्रुहन साहू,जनता साहू ,हरीश साहू , दयासिंग वर्मा, प्रांजल तिवारी,अजय सेन, देवशरण गोस्वामी, कुमार वर्मा,लक्ष्मी डेहरे,नारायण छाबड़ा, रेवेन्द्र देवांगन ,शंकर चौहान, रवि रजक,रुबी सलूजा, मीना साहू , हेमिन यादव, लक्ष्मी साहू,सीताराम यदु , बलवंत साहू, देवा गर्ग,गोलू साहू,मोहन वर्मा , गुमेस चौहन,विकाश चौबे,कैलाश साहू , ऋतिक तिवारी, वीरेंद्र साहू,निक्की चौहान,रामसंजीवन, राजू वर्मा,दिनेश साहू,ओमप्रकाश यादव, यासिफ खान,राहुल जोशी,धीराजी साहू, बिशेषर वर्मा, शिव वर्मा, लवसिंग वर्मा, उत्तम वर्मा, कोदू साहू,लखन वर्मा,अजय यादव, राजू वर्मा, दल वर्मा,विनय साहू, शेखर साहू,मनीष वर्मा ,पंकज वर्मा , दुर्गा वर्मा,बनवारी वर्मा ,सरस्वती साहू,जलेश्वरी साहू ,संतोषी साहू ,भगवती साहू ,पार्वती साहू ,हेमलता साहू,रेवती साहू, दूरपति साहू, बुध्यारीन निशाद, झुनिया वर्मा, रामबाई वर्मा, सोमेसवरी वर्मा , दसमत वर्मा,तीजन साहू ,सुमन वर्मा, पुन्या वर्मा सुशीला वर्मा , अश्वनी वर्मा,गायत्री वर्मा, गणेशिया वर्मा,भानमती वर्मा, सीमा ध्रुव,कुमारी चौहान, बेदिन निषाद, नीलू निषाद, पुष्पा निषाद, देवकी ध्रुव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

पालिका की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन – *पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा

भाजपा की सरकार की ढुलमुल रवैया के कारण आज निकाय के कर्मचारी पिछले 10 दिनो से हड़ताल मे है जिसके कारण शहर मे साफ सफाई ,पेयजल जैसे मूलभूत काम ठप्प पड़ गए है । सरकार मे बैठे लोग और अधिकारियों को आम जनता को हो रही समस्यायों से कोई लेना देना नही है ।नगर पालिका के अधिकारी भाजपा एजेंट की भूमिका मे कार्य कर रहे है ,किसी भी सूरत मे शहर वासियों की मूलभूत सुविधाओं मे दिक्कत हुई, पालिका की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

सरकार 1 वर्ष के कार्यकाल में मचा रही लूट – सुमन गोस्वामी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष

भाजपा सरकार के 1वर्ष के कार्यकाल मे लूट मचा रखी है आम जनता की सुविधाओं से सरकार का कोई वास्ता नहीं है ,शहर के हजारों महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा , सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारी हड़ताल मे है जिसके कारण शहर मे सफाई व्यवस्था ,पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था का बुरा हाल है । जिनका शहर कांग्रेस ने पोल खोल अभियान की शुरुवात की है, हम निरंतर सरकार की नाकामी को वार्ड के लोगो तक ले के जायेंगे।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!