बेमेतरा को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर विधायक साहू ने पीएम मोदी का जताया आभार*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – जिले में नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद विजय बघेल का आभार व्यक्त किया हैँ विधायक दीपेश साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नये केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से जिले के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है। केंद्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दी गई यह सौगात बेमेतरा जिला में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी l केंद्रीय विद्यालय अपनी अभिनव शिक्षण पद्धति और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध हैं।साहू ने कहा की डबल इंजन की सरकार का लाभ अब दिखने लगा हैँ l केंद्रीय विद्यालय प्रारम्भ होने से जिले के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा l