छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने वार्ड 05 में बाटे डस्टबिन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/देवकर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छत भारत श्रेष्ठ भारत,एक कदम स्वच्छता की ओर योजना को साकार करते हुए नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल अपने वार्ड 05 में सभी परिवार को डस्टबिन वितरण किया। बीते 24 दिसंबर 2024, को 5 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में। नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल साथ में भाजपा पार्टी युवा मोर्चा नेता सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी ने डस्टबिन वितरण कर स्वच्छ भारत स्वच्छ देवकर वार्ड की ओर अग्रसर किया और सभी वार्डवासियों को अपील की।