छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

नवागढ में मनाया डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस*

 

*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा* – नवागढ के मुगेंली रोड स्थित श्री हाईटेक कम्प्यूटर में संदीप ताजने के मुख्य आतित्थ में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब बी आर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्टेट कोर्डिनेटर संदीप ताजने प्रदेश प्रभारी बसपा, विशिषट अतिथि ओ.पी. बाजपाई (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व प्रदेश प्रभारी बसपा छ. ग.),बहन लता गेडाम (प्रदेश महासचिव बसपा छ. ग.)जिला बेमेतरा के जिला प्रभारी (मान.संतोष ध्रुव,ओमप्रकाश कोसले)जिला अध्यक्ष यशवन्त कुमार डोंडेय,जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू,जिला महासचिव रामकुमार कुर्रे,जिला कार्यकारणी सदस्य खेलू साहू,तेजमल दिव्य ,और विधानसभा अध्यक्ष इंद्रकुमार मिर्चडेय,दुर्गा कुर्रे,अनूप ध्रुव,जयकरण जकसेस,पुन दास मार्कण्डेय,कृष्ण गोपाल खरे,कुमार डेहरे के उपस्थिति में कार्यक्रम शुरुआत हुआ आए सभी अतिथियों ने बाबा साहेब के तैल चित्र के सामने दिप प्रज्वलित व फूल माल्यार्पण करते हुए कार्य क्रम प्रारम्भ हुआ आए सभी अअतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन सघर्ष और भारत के दबे कुचले तथा वंचित तबके के लोगों के लिए मसीहा के रूप मे काम करके भारतीय संविधान के माध्यम से इंशान को इंशान का दर्जा दिलाया आज जो हम सब देख रहे है और जो कुछ भी हमारे पास है वह सिर्फ बाबा साहेब की बदौलत है जिनके औलाद बिना कफन के धरती में दफन हो गए वह महामानव देश के वंचित शोषित समाज के लोगों के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया हम सब आज मिलकर भारतीय संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है । नवागढ के मुगेली रोड स्थित श्री हाईटेक कम्पूटर सेंटर में बाबा साहेब की 69 वें महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया और डॉ. बी आर आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. आंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा । आज जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं। डॉ.बी.आर. आंबेडकर के आदर्शों और उनके सर्वोत्तम योगदान भारत के संविधान की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!