जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का बेमेतरा जिले में सफल आयोजन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा– मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बीते शनिवार को जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली, जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राठी स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचे । उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से यह भी पूछा कि उन्हें प्रश्न पत्र कठिन लगा या सरल। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी तरफ से शुभकामनाएँ भी दीं। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में व्यवस्थाओं की भी समीक्षा कि । जिला नोडल अधिकारी, डॉ. बंजारे ने जानकारी दी कि जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 80 सीटें उपलब्ध हैं। परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 44 केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा के आयोजन में प्रशासन और शिक्षा विभाग का सहयोग रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।