पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया भूमिपूजन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते शनिवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि भूमिपूजन समारोह के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, जो हमारी नई परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है। यह परियोजना लाखों के काम का परिणाम है, जिसमें हमारी टीम ने अपनी मेहनत और समर्पण से इसे साकार किया है। हम इस परियोजना को जनता को समर्पित करते हैं, जो हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी सभी वार्ड मे होगा भूमिपूजन नगर का विकास की चिंता कर रही हैं
हमारी सरकार और बेमेतरा विधायक दीपेश साहू बेमेतरा को मिला विधायक के प्रयास से करोडो के विकास कार्य नगर के चारो तरफ को रोशनी से जगमगाया जायेगा जिसके लिए एक. करोड़ की राशि डी एम फंड से स्वीकृति मिल चूका हैं गौरव पथ मोहभठा रोड हाइस्कूल रोड सभी तरफ लगाए जायेगे स्ट्रीट लाइट नगर का होगा चाहुमुखी विकास विधायक के प्रयास से होगा नालदा परिसर का निर्माण डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम से बनेगा 150 लाख की लागत से मांगलिक भवन इस अवसर पर वार्ड पार्षद साधे लाल बघेल वार्ड 3 की पार्षद सजनी यादव जी योगेश वर्मा राजू देवागन गोलू भिखम कोशले कमलेश वर्मा संतोष वर्मा धर्मेंद्र साहू लोकनाथ पाल राज वर्मा दीना नाथ साहू नगर पालिका सी एम ओ कोमल सिह ठाकुर भोला राम राजेश पावर सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे मुक्ति धाम पहुच निर्माण का हुआ भूमिपुजन जनता की थी पुरानी मांग अब आने जाने की होगी सुविधा सरकार कर रही हैं हर वर्ग की चिंता सबका साथ सबका विकाश के साथ आगे बढ़े और विकाश की गंगा बहाये।