पुलिस थाना उदयपुर में एकमात्र सरकारी वाहन वह भी कबाड़..!
विभाग को कबाड़ वाहनों की वज़ह से हो रही दिक्कत…!
उदयपुर सरगुजा जिले के उदयपुर थाना में एकमात्र सरकारी वाहन वो भी आए दिन खराब रहता है। पुलिस थाना उदयपुर के कर्मचारियों को आवागमन करने के लिए व गश्ती के लिए सरकारी वाहन सिर्फ एक होने से पुलिस कर्मियों को मोटरसाइकिल से धरपकड़ करने जाना पड़ता है। जानकारी के मुताबित टीम 112 के अलावा उदयपुर पुलिस कर्मचारियों के पास एक और वाहन टाटा सुमो गोल्ड है जो चलते चलते अचानक बंद होकर खड़ी हो जाती है। जिससे पुलिस कर्मचारियों को दिन हो या रात कभी हलाकान होना पड़ता है। कबाड़ हो चुके वाहन में ही ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे खुजी बकोई से लेकर घाट बर्रा पारोगिया तक जाना पड़ता है। पुलिस कर्मियों को ग्राम के छोटे मामलों को निपटाने विजित करने जाना पड़ता है, गांवों में अचानक से गाड़ी खराब हो जाता है या स्टार्ट नहीं होता तो पुलिस कर्मियों को फजीहत बढ़ जाता है जिससे काफी मस्कट का सामनाकरना पड़ता है जबकि उदयपुर पुलिस थाना का सर्विस एरिया काफी दूर-दूर तक पड़ता है। जिससे कबाड़ वहां के वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।