छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशबेमेतरा /कवर्धाराज्यरायपुरलोकल न्यूज़
शासकीय प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव
दैनिक मूक पत्रिका दाढ़ी – शासकीय प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी में मनाया गया बसंत उत्सव बीते सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय दाढ़ी में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यालय परिसर पर बसंत उत्सव मनाया गया जिसमें मां शारदा देवी ज्ञान देवी का पूजा अर्चना किया गया प्रार्थना गीत बच्चो के द्वारा किया गया संस्था के प्रधान पाठक चंद्रभान सिंह धुर्वे ने बच्चो को बसंत पंचमी के बारे में बताया गया तथा बच्चो को बसंत उत्सव की शुभकामना दी जिसमें महेश्वर सिंह चंदेल आरती गुप्ता भुनेश्वरी कुंभकार उर्मिला साहू अनव्य गुप्ता आदि शामिल थे।