छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़राज्यरायपुरलोकल न्यूज़
बीजेपी आज मेयर पद के दावेदारों को लेकर करेगी अहम बैठक
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर। नगरीय निकाय प्रत्याशी चयन के लिए रायपुर के संभागीय समिति की आज दोपहर बाद पहली बैठक होगी। इस बैठक में वार्ड से लेकर मेयर के दावेदारों पर चर्चा हो सकती है। हालांकि पार्टी ने सभी मंडलों को 22, और 23 तारीख को बैठक कर दावेदारों का पैनल जिलों को भेजने के लिए कहा है। ताकि 26 जनवरी के पहले वार्ड प्रत्याशियों की एक सूची जारी हो सकती है। बताया गया कि रायपुर के संभागीय समिति की संयोजक महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी है। इसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और संभाग के पार्टी विधायक, जिला अध्यक्ष व महामंत्री सदस्य हैं। संभागीय समिति 27 तारीख तक मेयर के दावेदारों के तीन नाम का पैनल तैयार कर प्रदेश की चुनाव समिति को भेजेगी। यह बैठक शाम साढ़े चार बजे होगी। बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा होगी।