*कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र की साथी परियोजना की समीक्षा की**
परियोजना के लिए स्थल चयन के संबंध चर्चा हुई किसानों को नई कृषि तकनीकों से परिचित कराएं :कलेक्टर *
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतर* – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत साथी परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, कृषि विज्ञान केंद्र अधिष्ठाता डॉ.संदीप भंडारकर, नोडल कोडिनेटर मनीष साहा,स्टेट हेड साथी परियोजना अनुराग, तोशन कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित थे। *
कलेक्टर ने परियोजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और तकनीकी सहयोग की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को नई कृषि तकनीकों से परिचित कराएं और उन्हें अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और उन्हें परियोजना के लाभों का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए।
केवीके अधिकारियों ने बताया कि स्व सहायता समूहो एवं एफ.पी.ओ के द्वारा विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं विपणन के दृष्टि कोण से साथी परियोजना कियान्वित की जा रही है। उक्त योजना को प्रदेश में संचालित करने के लिए इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को लीड एजेंसी बनाया गया ।
बैठक में परियोजना के लिए स्थल चयन के संबंध में प्रस्ताव रखा। साथी परियोजना अंतर्गत मिलेट कैफे एवं साथी बाजार स्थापना के लिये आवश्यक बजट, स्थल चयन, एफ.पी.ओ./ स्व-सहायता समूहों एवं उनके व्यवसाय का चयन, कार्य की समीक्षा एवं मार्गदर्शन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित है। कलेक्टर ने सीईओ ज़िला पंचायत को प्रस्तावित ज़मीन का निरीक्षण करने को कहा।
बैठक में परियोजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और आगे की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने परियोजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय और सहयोग की अपील की। उन्होंने समय-समय पर प्रगति की समीक्षा करने और किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में, कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए नई योजनाओं पर भी विचार करें और उन्हें लागू करने की दिशा में तेजी से काम करें।