CM साय की मौजूदगी में सुनील सोनी आज दाखिल करेंगे नामांकन
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका – रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज यानि शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। इससे पहले गुरुवार को सुनील सोनी ने सीएम साय से मुलाकात की। विष्णु देव साय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों को जो गारंटी दी गई है, उसमें के सभी वादों को हमारी सरकार द्वारा वचनबद्ध होकर पूर्ण किया जा रहा है। इन सभी कार्यों को लेकर हमारे कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण की जनता के बीच जाएंगे और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा को जिताने का आग्रह करेंगे। हमारी सरकार प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली सरकार है, जो सबके हित के लिए निरंतर कार्य करती है। हमारा लक्ष्य रायपुर दक्षिण के रण को प्रचंड मतों से जीतना है और हर बार की तरह यहाँ की जनता अपना आशीर्वाद पुनः भाजपा को ही देगी। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा तैंतीस वर्षों से भाजपा का अभेद्य गढ़ इसलिए है क्योंकि यहाँ की जनता का भाजपा से पारिवारिक नाता है। यह नाता ही इस चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर कमल का परचम लहराएगा।