*विधायक साहू ने 3 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले मिनी गार्डन का किया भूमि पूजन*
*दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/बेरला -* नगर पंचायत बेरला मे गौठान के समीप 3 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सर्व सुविधा युक्त एक नवीन मिनी गार्डन का निर्माण करने जा रही है, जिसका विधि वत भूमि पूजन बुधवार को विधायक विधायक दीपेश साहू ने किया l विधायक दीपेश साहू ने बताया की बताया कि इस नवीन मिनी गार्डन में बच्चो के मनोरंजन के साधन झूले सहित अन्य सामान और टहलने के लिए पाथवे भी गार्डन में लगाए जाएंगे। साथ ही आकर्षक विद्युत व्यवस्था भी की जाएगी। इस दौरान वार्ड 15 के पार्षद लक्ष्मी लता वर्मा सूर्यकांत साहू, राजू जायसवाल, राघव सिन्हा ,दीपक ठाकुर ,शिवझड़ी सिन्हा, दाऊलाल, गजेंद्र सेन, कन्हैया सेन, नवीन देवांगन, हितेश्वर निर्मलकर, पुरुषोत्तम यादव, कविता जैन, रेवती साहू ,नीलकंठ ठाकुर, सुक्रिता सोनकर, पूजा धिवर, सुकवारा ठाकुर, पूर्णिमा जांगड़े जनप्रतिनिधि, नप कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित पार्षद मौजूद रहे।