छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशराज्यरायपुरलोकल न्यूज़

छग पैरा आर्चरी विजेताओं को सीएम साय ने किया सम्मानित

 

दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – देहरादून में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे प्रदेश की आर्चरी टीम के खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुरुवार को छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सभी खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान कर उत्तराखण्ड राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने कलारीपयट्टू खेल में स्वर्ण पदक जीत कर छत्तीसगढ़ का मानवर्धन करने वाली मिशा सिंधु को उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ी फ्लाईट से देहरादून के लिये रवाना हो गये। इसी कड़ी में वर्ष 2024 और 2025 में पदक जीतने वाले तीरंदाज राष्ट्रीय सीनियर वर्ग में और पैरा खिलाड़ियों को भी अपने निवास में आमंत्रित कर सभी को ट्रैक वितरित किया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के होनहार तीरंदाज हरिओम शर्मा और श्याम कुमारी ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। इन पैरा खिलाड़ियों के पदक जीतने पर खिलाड़ियों और कोच मनमोहन पटेल को भी सीएम साय द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि इसी महीने दस से तेरह जनवरी तक जयपुर (राजस्थान) के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ग्राउण्ड में आयोजित छठवी पैरा आर्चरी नैशनल चैम्पियनशीप में छतीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये चार पदक हासिल किये थे। विशेष बच्चों की संस्था जिंदल आशा के रायगढ़ केन्द्र की छात्रा श्याम बाई सिदार ने हरि ओम के साथ मिलकर आर्चरी मिक्स्ड राउण्ड में कांस्य पदक , तोमन कुमार ने रैंकिंग राउण्ड में रजत पदक और अमित कुमार ने कम्पाउण्ड मिक्स टीम में कांस्य पदक जीता। मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभायें खेल जगत में अपनी पहचान बना रही हैं। हरिओम शर्मा और श्याम कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से तीरंदाजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है , जो राज्य के युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत है। राज्य सरकार खेलों के विकास के लिये हर संभव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये इस सम्मान से प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों में भी उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हरि ओम शर्मा , श्याम कुमारी , श्याम सिदार , चंचला पटेल , अमित कुमार , तोमन कुमार , होरीलाल और कोच मनमोहन पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। हरिओम शर्मा और श्याम कुमारी ने सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुये अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच , परिवार और प्रदेश की खेल नीति को दिया। उन्होंने कहा कि वे आने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश के लिये पदक जीतने का लक्ष्य रख रहे हैं।

MOOK PATRIKA

राष्ट्रीय दैनिक मुक पत्रिका एक ऐसा न्यूज वेबसाइट है जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो पिक्चर की सेवाएं न्यूनतम शुल्क के द्वारा भी अन्य पाठकों को भी फेसबुक व्हाट्सएप यूवटुब व अन्य संचार के माध्यम से प्रतिदिन समय समय पर न्यूज़ भेजा जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!