पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला पति गिरफ्तार
mookpatrika.live
दैनिक मूक पत्रिका बिलासपुर। सकरी पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम पांड का आरोपी श्रुतिश कौशिक शादी के कुछ वर्षों बाद से ही शराब के नशे में अपनी पत्नी रश्मि कौशिक उर्फ रानी से विवाद और प्रताड़ना करता था।
मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर रश्मि ने 21 अक्टूबर को अपने घर में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से जलने पर उसे बर्न एंड ट्रॉमा रिसर्च सेंटर, बिलासपुर में भर्ती कराया गया, जहां 22 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रुतिश कौशिक को उसके गांव पांड से गिरफ्तार कर लिया।